यूपी के इन शहरों की हवा में हो रहा सुधार, पढ़े पूरी खबर

यूपी के विभिन्‍न शहरों की हवा में सुधार हो रहा है। मंगलवार की सुबह गोरखपुर से गाजियाबाद तक शहरों का वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) कल की अपेक्षा बेहतर स्थिति में पाया गया। हालांकि राजधानी लखनऊ के छह सेंटरों में से कहीं की भी हवा अच्‍छी स्थिति में नहीं पाई गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे लखनऊ के बीआर अम्‍बेडकर विश्‍वविद्यालय क्षेत्र में एक्‍यूआई 174, सेंट्रल स्‍कूल क्षेत्र में 153, गोमतीनगर क्षेत्र में 112, कुकरैल क्षेत्र में 129, लालबाग क्षेत्र में 174 और तालकटोरा क्षेत्र 238 दर्ज किया गया है। यूपी के प्रमुख शहरों में गाजियाबाद के वसुंधरा में 250, बरेली के राजेन्‍द्रनगर क्षेत्र में 216, मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में 228, नोएडा के सेक्‍टर 116 में 224, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 137, वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 130, कानपुर के नेहरू नगर क्षेत्र में 233, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 117 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है। मंगलवार की सुबह आठ बजे यूपी के विभिन्‍न जिलों में दर्ज एक्‍यूआई 
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 70 ठीक है
रोहता 129 अच्छी नहीं है
संजय पैलेस 119 अच्छी नहीं है
आवास विकास कॉलोनी 147 अच्छी नहीं है
शाहजहां गार्डेन 146 अच्छी नहीं है
शास्त्रीपुरम 73 ठीक है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है
सरदार पटेल इंटर कॉलेज 252 खराब है
बरेली सिविल लाइंस 115 अच्छी नहीं है
राजेंद्र नगर 216 अच्छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 212 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 78 ठीक है
विभब नगर 90 ठीक है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 161 अच्‍छी नहीं है
लोनी 231 खराब है
संजय नगर 197 अच्‍छी नहीं है
वसुंधरा 250 खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 117 अच्‍छी नहीं है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 236 खराब है
नॉलेज पार्क 5 243 खराब है
हापुड़ आनंद विहार 119 अच्छी नहीं है
झांसी शिवाजी नगर 194 अच्छी नहीं है
कानपुर किदवई नगर 185 अच्‍छी नहीं है
आईआईटी डाटा नहीं है
कल्याणपुर 175 अच्छी नहीं है
नेहरू नगर 238 खराब है
खुर्जा कालिंदी कुंज 144 अच्छी नहीं है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 174 अच्छी नहीं है
सेंट्रल स्कूल 153 अच्‍छी नहीं है
गोमती नगर 112 अच्छी नहीं है
कुकरैल 129 अच्छी नहीं है
लालबाग 174 अच्छी नहीं है
तालकटोरा 238 खराब है
मेरठ गंगा नगर 228 खराब है
जय भीम नगर 222 खराब है
पल्लवपुरम 193 अच्‍छी नहीं है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 113 अच्छी नहीं है
इको हर्बल पार्क 220 अच्छी नहीं है
रोजगार कार्यालय 132 अच्छी नहीं है
जिगर कॉलोनी 123 ठीक है
कांशीराम नगर 117 अच्छी नहीं है
लाजपत नगर डाटा नहीं है
ट्रांसपोर्ट नगर 125 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 196 अच्‍छी नहीं है
नोएडा सेक्टर 125 162 अच्छी नहीं है
सेक्टर 62 170 खराब है
सेक्टर 1 205 खराब है
सेक्टर 116 224 खराब है
प्रयागराज झूंसी 108 अच्छी नहीं है
मोतीलाल नेहरू एनआईटी 130 अच्छी नहीं है
नगर निगम 137 अच्छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 86 ठीक है
भेलपुर डाटा नहीं है
बीएचयू 91 ठीक है
मलदहिया 130 अच्छी नहीं है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 113 ठीक है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा
 
E-Paper