लखनऊ ने अपना सबसे कामयाब पत्रकार खो दिया

अटल पत्रकारिता संस्कार फाउंडेशन ने अटल को दी श्रद्धांजलि

नवगठित अटल पत्रकारिता संस्कार फाउंडेशन ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लखनऊ ने अपना सबसे कामयाब पत्रकार खो दिया। लखनऊ की सरजमीं पर पत्रकारिता को ये गौरव प्राप्त है कि इस शहर में पत्रकारिता करने वाला एक पत्रकार युग पुरुष कहलाया। दर्जनों पत्रकारों की उपस्थिति में अटल पत्रकार संस्कार फाउंडेशन ने डालीबाग में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्रद्धांजलि सभा में कहा गया कि बहुआयामी प्रतिभाओं के धनी पूर्व प्रधानमंत्री, पत्रकार और कवि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पत्रकारों को पत्रकारिता का स्तर सुधारना होगा। अटल फाउंडेशन ने तय किया कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता में अपना योगदान देने वाले लखनऊ के नये- पुराने पत्रकारों को ‘अटल पत्रकारिता सम्मान’ से नवाज़ा जायेगा। गरीब पत्रकारों के लिए पत्रकार कोष बनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत पत्रकारों और उनके परिजनों को इलाज/बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी। कम वेतन पाने वाले एवं रिटायर्ड गरीब पत्रकारों को पेंशन अथवा किसी दूसरे रुप में आर्थिक सहायता देने की योजना पर काम किया जायेगा।
अकादमी के अध्यक्ष नवेद शिकोह ने कहा कि पत्रकार ईमानदार/निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से पत्रकारिता का मान बढ़ा कर अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अटल जी ने 1947 से 1950 तक लखनऊ में राष्ट्रधर्म पत्रिका का संपादन किया था। बाद में लखनऊ में स्वदेश अखबार के संपादक पद पर भी रहे। इसके अतिरिक्त वो लम्बे समय तक पत्र-पत्रिकाओं से जुड़कर हिन्दी पत्रकारिता में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहे।
9918223245

E-Paper