साउथ अफ्रीका के साथ मैच में इंडिया की फील्डिंग को ले कर बोले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने दावा किया है कि टीम इंडिया यह मैच जानबूझकर हारी है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को विपक्षी टीम ने एडन मार्क्रम और डेविड मिलर के नाबाद अर्धशतकों की मदद से दो गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान आगे जाए।

सलीम मलिक ने कहा ‘भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान आगे जाए।’

हालांकि इस दौरान उनके साथ चर्चा कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज वाहब रियाज ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा ‘ये आपकी राय हो सकती है।’

मगर सलीम मलिक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा ‘अगर आज इंडिया फील्डिंग थोड़ी बेहतर करता तो जीत जाता। मेरा खयाल है सबसे निराशाजनक यह था कि आज इंडिया ने बहुत गंदी फील्डिंग की। ये कैच छूटने वाले नहीं है। हमेशा इंडिया पाकिस्तान की राइवेलरी रही है। मगर जो उन्होंने फील्डिंग की है… नो डाउट उन्होंने शुरुआत में काफी ट्राई किया, जोश दिखाया, मगर जैसी उन्होंने फील्डिंग की है उससे मुझे थोड़ा सा है कि वो कभी भी पाकिस्तान को लाइक नहीं करते।’

E-Paper