जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला..
October 27, 2022, 4:54 PM
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 24वें मैच में पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे के साथ पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ये दोनों ही टीमों का दूसरा मैच है। इससे पहले पाकिस्तान को भारत के हाथों अपने पहले मैच में हार मिली थी जबकि जिम्बाब्वे को भी पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के इस वक्त एक भी अंक नहीं हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
रेगिस चकाभा (विकेटकीपर), क्रेग इरविन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुंबा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा।