यहाँ खेला जाना है भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच का आखिरी टी20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 विकेट से जीतकर मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी, मगर दूसरे ही टी20 में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए मैच 8 विकेट से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर हुई। दूसरे टी20 में भारत के लिए स्मृति मंधाना चमकी जिन्होंने 53 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है ऐसे में यह तीसरा और निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी-

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20I मैच आज 15 सितंबर, गुरुवार रात को खेला जाएगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20I मैच भारतीय समायानुसार रात 11 बजे से ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाना है।

England Women vs India Women, 3rd T20I मैच लाइव कैसे देख सकते हैं?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20I मैच को आप भारत में सोनी टेन 1 पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप SonyLiv app पर भी इस मैच का LIVE आनंद ले सकते हैं।

E-Paper