मालामाल हुए कोच द्रविड़, जानिए BCCI ने किया कितने करोड़ का भुगतान

मुंबई, पीटीआइ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 2.43 करोड़ रुपये की पेशेवर फीस का भुगतान किया। बीसीसीआइ ने द्रविड़ को छह महीने के कार्यकाल का भुगतान किया है जो पिछले साल 31 दिसंबर को खत्म हुआ था।

इसके अलावा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को चार महीने के कार्यकाल के लिए 27 लाख रुपये दिए गए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को बोर्ड ने एकमुश्त लाभ के तौर पर 60 लाख रुपये दिए हैं जबकि पिछले साल के दौरे और मैच फीस के लिए अजिंक्य रहाणे (1.47 करोड़), हार्दिक पांड्या (1.27 करोड़), कुलदीप यादव (1.08 करोड़), रिद्धिमान साहा (57.81 लाख) और अभिनव मुकुंद (33.69 लाख) का भी भुगतान कर दिया गया।

इसके अलावा बीसीसीआइ ने पूर्व क्रिकेटर गगन खोड़ा (54 लाख) को फरवरी-नवंबर 2017 के लिए जबकि कमेंटेटर्स संजय मांजरेकर (36.28 लाख) और मुरली कार्तिक (30.61 लाख) को पेशवर फीस का भुगतान किया गया। 

 
E-Paper