संजय मांजरेकर को इस वजह से याद आए रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया को रविवार (4 सितंबर) को एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे हार्दिक इस मैच में बैट और बॉल दोनों से फ्लॉप हुए। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि हार्दिक अगर चौथे तेज गेंदबाज के रोल में रहेंगे तो ज्यादा सहज होंगे। हार्दिक की पिटाई के बाद मांजरेकर को रविंद्र जडेजा की भी याद आई। जडेजा चोट के चलते एशिया कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो चुके हैं।

मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 पर हार्दिक पांड्या को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टीम इंडिया को कई अहम सबक मिले, हमने देखा कि फील्ड पर कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अहम नोट्स जरूर बनाए होंगे। एक बात जो मेरी नजर में आई और टीम मैनेजमेंट ने भी जरूर गौर फरमाया होगा कि अगर आपको किसी मैच में तीन तेज गेंदबाज शामिल करने हैं तो हार्दिक पांड्या उनमें नहीं होंगे। हार्दिक शानदार गेंदबाज होते हैं, जब उन्हें पता होता है कि वह चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में हैं।’

मांजरेकर ने आगे कहा, ‘हर दिन हार्दिक का नहीं हो सकता है। ऐसे में कोई रविंद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी आए और जिम्मेदारी उठाए। जिससे कुछ ओवर जडेजा कर लें और कुछ ओवर हार्दिक। हार्दिक अगर अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, तो उनसे पूरे चार ओवर ना कराए जाएं।’

 

E-Paper