Lust Stories के इस सीन पर हुआ था विवाद, Virginity पर करण का बड़ा बयान

नेटफ्लिक्स वेब सीरिज लस्ट स्टोरीज के आते ही करण जौहर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. करण जौहर की कहानी में एक ऐसी महिला को दिखाया गया है जो शारीरिक रूप से अपने पति से नाखुश होती है. हाल ही में करण जौहर ने कहा कि किसी भी संबंधों की शुरूआत ‘बेहूदी उम्मीदों’ के साथ नहीं करनी चाहिए. उन्होंने एक बयान में कहा, “वर्जिनिटी(Virginity) को आधार बनाना बंद करें और किसी व्यक्ति के बारे में उसकी यौन स्थिति के बारे में राय न बनाएं.”

उन्होंने कहा, “आपका साथी मनुष्य है, कोई पावरोटी का पिंड नहीं है. यह 2018 है और संबंधों के बीच कोई ऐसी बेहूदी उम्मीदें ना लाएं.” इश्क 104.8 एफएम पर रेडियो शो ‘कॉलिंग करण सीजन 2’ के पहले एपिसोड में फिल्म निर्माता ने के बारे में बातें की और कहा कि किसी की यौन स्थिति को चिंता का विषय नहीं बनाना चाहिए.

https://www.instagram.com/p/BhTkkwvHA2g/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BhIoGYmnHqv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

एक कॉल में यह पूछे जाने पर कि क्या अपने साथी को अपनी यौन स्थिति के बारे में बताने की जरूरत है, खासकर विवाह (अरेंज मैरिज) की स्थितियों में. इस पर करण ने जवाब दिया कि इस बारे में बहुत अधिक ईमानदार रहें. उन्होंने कहा, “मैं नहीं समझता कि किसी को इस बारे में चिंतित होना चाहिए कि एक मर्द आपके बारे में आपके अतीत के शारीरिक संबंधों के आधार पर कोई राय बनाता है. आपको खुद से और खुद के बारे में ईमानदार रहना चाहिए.”

https://www.instagram.com/p/BgCYg49ntet/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bg8i1foAtTR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

लस्ट स्टोरीज में ऐसा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपने पति विक्की कौशल से शारीरिक रूप से नाखुश होती है. इसके एक सीन में लता मंगेशकर के एक गाने को बैकग्राउंड स्कोर की तरह इस्तेमाल किया गया है जिसके बाद लता मंगेशकर ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी.

E-Paper