काबुल में आत्मघाती हमला, 48 की मौत, 67 गंभीर रूप से घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी किनारे पर स्थित दश्त-ए-बरची इलाके में बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में 48 लोगों की मौत हो गई जबकि 67 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जांच एजेंसी आत्मघाती हमले की जांच कर रही है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बगलान-ए-मर्कजी जिले में मंगलवार रात पुलिस जांच चौकी पर दर्जनों की संख्या में विद्रोहियों द्वारा हमला किए जाने के बाद लगभग 30 सैनिकों को घटनास्थल पर भेजा गया. प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक जांच चौकी पर पहुंच नहीं पाए थे, तभी तालिबान विद्रोहियों ने उनपर घात लगाकर हमला कर दिया. गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने मौतों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शहर के शिया बहुल इलाके में एक शिक्षा केंद्र में यह विस्फोट हुआ है.
जानकारी के अनुसार काबुल के दश्त-ए-बरची इलाके के मावौद अकादमी के बाहर आत्मघाती हमला हुआ है. ब्लास्ट इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जांच एजेंसी आत्मघाती हमले की जांच कर रही है.