दो सगे भाइयों ने मिलकर की थी युवक की हत्या, बहन के साथ थे अवैध संबंध..

हरदोई में सोमवार को युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया है. दो सगे भाइयों ने मिलकर युवक की हत्या की थी. मृतक युवक के आरोपी की बहन के साथ अवैध संबंध थे, कई बार समझाने के बाद भी जब आरोपी नहीं माने तो दोनो भाईयो ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी.

सोमवार को रामकुमार का शव खेत में पड़ा मिला था. धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस घटना में गांव के ही मोहित व राहुल दो भाईयो को गिरफ्तार किया है, जब ये गांव से फरार हो रहे थे.पुलिस ने मढ़पाई मोड़ से दोनो को गिरफ्तार किया.
एसपी राजेश दिवेदी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राहुल व मोहित ने बताया कि रामकुमार पुत्र अन्नतराम के संबंध 02 वर्षों से उनकी बहन से थे, जिसके बारे में मृतक रामकुमार को कई मर्तबा समझाया गया था लेकिन रामकुमार ने उनकी कोई बात नहीं मानी. राहुल ने 05 दिन पहले अपनी बहन को रामकुमार से मिलते हुए देखा था, इसी बात से नाराज होकर दोनों भाईयों ने रामकुमार को मारने की योजना बनायी और सोमवार की सुबह रामकुमार को खेत में अकेला जाता हुआ देखकर हम दोनों ने खेत पर पहुंचकर रामकुमार पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी व आलाकत्ल को अपने घर के कमरे में बक्से के पीछे छिपा दिया. हम अपनी बहन की भी हत्या करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने हमे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

E-Paper