हरदोई में प्रमुख चौराहे पर ट्रांसफार्मर में भीषण आग
एक्सक्लूसिव विजुअल
Anchor– उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज मुख्य चौराहे में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। आग के बाद पूरी बाजार में अफरा तफरी मच गई।लोगो ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। यह गनीमत थी की फायर ब्रिगेड समय रहते पहुँच गयी और तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।
Vo-1– आग की यह ऊँची ऊँची लपटों की यह तस्वीर हरदोई शहर के प्रमुख बड़े चौराहे की है। आज यहाँ चौराहे पर कोने में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही ट्रांसफार्मर से तेल निकल कर बहने लगा जिससे आग और भड़क गयी। मामला बाजार का था इसलिए ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाफ अफरातफरी मच गयी। लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल गाडी ने आग पर काबू पाया तब लोगो ने राहत की सांस ली
विजूल्स– ट्रांसफार्मर के आग से जलते हुए, ऊंची लपटे उठती हुई , फायर ब्रिगेड की गाड़ी दमकलकर्मी आग बुझाते हुए ,लोगो की भीड़
बाईट –दमकल कर्मी