जल संसाधन विभाग में निकली नौकरियां, ऐसे करे अप्लाई

कर्नाटक जल संसाधन विभाग में सरकारी नौकरी निकली है. विभाग ने सेकेंडरी डिवीजन असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत अभ्यर्थियों से 10 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल waterresources.kar.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक इसके जरिए कर्नाटक जल संसाधन विभाग में द्वितीय श्रेणी सहायक के कुल 155 पद भरे जाएंगे. इससे जुड़ी योग्यता, आयु सीमा की जानकारी नीचे दी जा रही है.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:- पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक की डिग्री अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मांगी गई है. जिसकी पूरी डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है. आयु सीमा:- पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया:- पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
E-Paper