अनुष्का को पसंद नहीं आया वरुण का ‘कुत्ता’ बनकर नाचना, फूट-फूटकर रोईं

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जैसा कि टाइटल से ही जाहिर है फिल्म की कहानी सिलाई-कढ़ाई के इर्द-गिर्द ही घूमती है. गरीब परिवार का एक लड़का ‘मौजी’ (वरुण धवन) का मालिक अपने हंसी-ठठ्ठा के लिए मौजी को कभी कुत्ता…कभी बंदर और न जाने क्या-क्या बनाकर मजाक उड़ाता है जिसे देखकर उसकी पत्नी ममता (अनुष्का शर्मा) रो पड़ती है.

वो मौजी को दूसरों की गालियां खाने की बजाय अपना कोई काम करने के लिए प्रेरित करती है. मौजी भी ममता की बात मानकर अपने सिलाई बुनाई के काम में हाथ तो डालता है लेकिन वो भी चल नहीं पाता लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि दोनों की किस्मत निकल पड़ती है. बता दें, शरत कटारिया की यह फिल्म भारतीय बुनकरों की जिंदगी पर बेल्ड है जो 28 सितंबर को रिलीज होगी.

कुछ समय पहले अनुष्का ने सोशल मीडिया पर सुई धागा में अपना लुक शेयर किया था जिसमें वह कपड़े पर कढ़ाई कर रही थीं. ये दोनों स्टार्स इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी इस आने वाली फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में वरुण ने पिछले दिनों देसी अंदाज में नाई की दुकान पर जाकर शेविंग भी करवाई थी और अपनी फिल्म में मेड इन इंडिया से जुड़ी थीम को प्रमोट किया था. इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की भी झलक देखने को मिलेगी.

E-Paper