
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन रविवार को खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 396 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी. लिहाजा अब इंग्लैंड ने 289 रन की लीड बना ली है. इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिस वोक्स शतकीय पारी के बाद नाबाद लौटे. वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट हासिल किए.
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी खेलने शुरू की. इस दौरान एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ओपनिंग करने आए. जेनिंग्स ज्यादा क्रीज पर नहीं टिक पाए और 11 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए. कुक भी 21 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. कप्तान जो रूट 19 रन बनकार आउट हो गए. इस तरह युवा खिलाड़ी ओली पोप पदार्पण मैच में 28 रन ही बना पाए. शुरुआती खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मध्यक्रम ने पारी को संभाला.
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने जोस बटलर के साथ मिलकर कुछ रन की साझेदारी निभाई. इस दौरान बटलर 24 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद बेयरस्टो और और क्रिस वॉक्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद 93 रन बनाकर बेयरस्टो आउट हो गए.
तीसरे दिन तक टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 19 ओवर में 74 रन देकर 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले. वहीं हार्दिक पांड्या ने 2 अहम विकेट लिए. पांड्या ने 17 ओवर में 66 रन दिए. ईशांत शर्मा को भी एक विकेट हाथ लगा. स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन और कुलदीप यादव को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.
प्लेइंग इलेवन
भारत – मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा.
इंग्लैंड – कीटन जेनिंग्स, एलिस्टर कुक, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.