नवजोत सिद्धू के अटपटे बाेल, कहा- जिसे भी ड्रग्स बेचते हुए देखें, ठोक दें और उधेड़ दें
जालंधर। अपने खास अंदाज के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने रौ में होते हैं तो फिर उन्हें शब्दों की सीमाओं का ध्यान नहीं रहता। वह यहां नशे के खिलाफ संदेश देने के क्रम में ऐसा ही कुछ बोल बैठे। पंजाबियों को नशे के खिलाफ लामबंद होने का संदेश देते हुए सिद्धू ने कहा कि जिसे भी ड्रग्स बेचता हुआ देखें, उसे ठोक दें, उधेड़ दें और गांठ बांध कर फेंक दें।
सिद्धू वीरवार शाम को एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आट्र्स में इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से शुरू किए गए कार्यक्रम ‘सोच की सोच से लड़ाई’ को संबोधित कर रहे थे। सिद्धू ने कहा कि चाहे सरकार काम कर रही है, ड्रग एब्यूज प्रीवेंशन अधिकारी (डेपो) भी अस्तित्व में आ गए हैं, लेकिन लोगों को इंतजार किए बिना खुद ड्रग्स के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।
पंजाब में आतंकवाद के सफाए का उदाहरण देते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि अकेली पुलिस ने पंजाब से आतंकवाद खत्म नहीं किया था, बल्कि पंजाब के लोग भी इसके खिलाफ उठ खड़े हुए थे। सिद्धू ने कहा कि देश में 56 प्रतिशत युवा हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई यूथ पॉलिसी अस्तित्व में नहीं आ सकी है।