कहीं ‘पाकिस्तान’ न बन जाए टीम इंडिया, लॉर्ड्स में बारिश के बाद विराट कोहली की टेंशन
नई दिल्ली. लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है. और, अब सभी की नजरें दूसरे दिन पर टिकीं हैं. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एक टेंशन खाए जा रही है और वो ये कि कहीं टीम इंडिया का हश्र भी अब मैच में पाकिस्तान जैसा न हो जाए. जी हां, बेशक लॉर्ड्स में खेले अपने पिछले दोनों टेस्ट पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं. पर, हम उनकी बात नहीं कर रहे बल्कि 17 साल पहले खेले एक मुकाबले की बात कर रहे हैं, जिसने विराट को टेंशन दे रखी है.
2001 में बारिश के बाद हारा था पाकिस्तान
लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे मौजूदा टेस्ट मैच का पहला दिन पूरा बारिश में धुल गया. इस मैदान पर ऐसा साल 2001 के बाद हो रहा है. 17 साल पहले ऐसे ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले टेस्ट मैच का भी पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा था. और, फिर अगले 4 दिन के गेम में पाकिस्तान चारों खाने चित्त हो गया था. उस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. इंग्लैंड की जीत के हीरो बने तेज गेंदबाज ने मैच में 8 विकेट लिए थे.
टॉस बनाएगा बिगड़ी
विराट एंड कंपनी के सामने भी हालात कमोवेश वैसे ही हैं. पहला दिन बिना खेले ही खत्म हो गया है और अब बाकी बचे 4 दिन में कहीं टीम इंडिया का हश्र भी पाकिस्तान की तरह न हो जाए. इतना ही नहीं बारिश के बाद टॉस की भूमिका भी इस मुकाबले में महत्वपूर्ण रहेगी, जिसे जीतने में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का रिकॉर्ड विराट कोहली के मुकाबले अच्छा रहा है.
लॉर्ड्स में डगमगाता इंग्लैंड का ट्रैक रिकॉर्ड
वैसे टीम इंडिया के लिए खुश होने वाली बात ये है कि लॉर्ड्स में खेले पिछले 5 टेस्ट में एशियाई टीमों के खिलाफ इंग्लैंड को जीत नसीब नहीं हुई है. बस विराट कोहली की टीम को इसी रिकॉर्ड से बुस्ट अप लेते हुए इंग्लैंड को हराना है और सीरीज में कमबैक करना है.