संसद सत्र: लोकसभा में पीएम मोदी विपक्ष के हमलों का देंगे जवाब

नई दिल्‍ली। संसद सत्र के आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर बोल सकते हैं। इस पर चर्चा की शुरुआत मंगलवार को हुई थी। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। इस मौके पर उन्‍होंने संसद के दोनों सदनों को संयुक्‍त रूप से संबोधित करते हुए मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था।

धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान सभी सांसदों की उपस्थिति को लेकर भाजपा ने व्हिप भी जारी किया है। पीएम मोदी हाल ही में विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार पर बोले गए हमलों का जवाब दे सकते हैं। इनमें बेरोजगारी, अर्थव्‍यवस्‍था, किसान और विदेश मुद्दा शामिल हो सकता है।

E-Paper