भूकंप के झटकों से दहला ताइवान, कई इमारतें ध्वस्त

ताइपे। ताइवान के पूर्वी तट के समीप देर शाम शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। ताजा जानकारी के अनुसार इस भूकंप से कई बड़ी बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा है। इस भूकंप को रिएक्टर स्केल पर 6 मापा गया है

जानकारी के अनुसार यह पिछले 48 घंटों में दूसरा बड़ा भूकंप था जिससे कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबर है। सेंटर वेदर ब्यूरों ने इस भूकंप के केन्द्र को 18 किलोमीटर उत्तर-पुर्व में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप से पूर्वी तट के पास स्थित एक होलट की इमारत को भारी नुकसान पहुंचने की भी सूचना है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है। इस संबंध में ताइवान के मंत्रिमंडल की आपात बैठक भी हुई है।

E-Paper