वृहद कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए सीडीओ ने बूथों का किया निरीक्षण

हरदोई जनपद में वृहद कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने आज विकास खण्ड साण्डी एवं हरपालपुर के बूथों के साथ ही सीएचसी साण्डी एवं हरपालपुर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम ग्राम खुटेहना एवं ग्राम मानीमऊ बूथ का निरीक्षण किया गया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साण्डी पर डाटा फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया तथा विकास खण्ड साण्डी हेतु निर्धारित 3800 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत फीडिंग के निर्देश दिये गये। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड हरपालपुर के टीकाकरण बूथ रानीखेड़ा एवं ककरा का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपालपुर पर चल रहे कोविड फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।

ग्राम रानीखेड़ा एवं ककराखेड़ा बूथ पर वोटर लिस्ट के सापेक्ष कितने नागरिक टीकाकरण हेतु अवशेष है, की सूची आशा के पास उपलब्ध न पाये जाने पर स्थल से ही एमओआईसी हरपालपुर को तत्काल लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ब्लाक हेतु निर्धारित 5100 लक्ष्य की पूर्ति सायंकाल तक करने के निर्देश दिये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साण्डी एवं हरपालपुर के निरीक्षण में फीडिग कार्य तथा कोविड वैक्सीनेशन की उपलब्ध की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त गयी।

E-Paper