छत्तीसगढ़ सरकार के नाम पर की जा रही जालसाज़ी

आगरा । छत्तीसगढ़ में आम आदमी के साथ जालसाज़ी करने वालों ने अब सरकार को भी नहीं बख्शा सरकार के नाम पर इन ठगों ने एक फीचर फ़िल्म बनाने के लिए मुंबई से कलाकारों को बुलाया फ़िल्म का महूर्त स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के द्वारा किया गया। कलाकारों को यह कह कर लाया गया कि फ़िल्म एक सरकारी प्रोजेक्ट है सभी को उनका पारिश्रमिक छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ कलाकारों शूटिंग के बाद उनका पारिश्रमिक भी उनको नहीं दिया गया। इन जालसाजों के इस कृत्य ने सरकार के राजस्व का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ सरकार की छवि पूरी तरह धूमिल कर दी है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से फ़िल्म सामाजिक संस्थान संकेत सृजन के साथ काशी फ़िल्म के बैनर तले फीचर फ़िल्म बनाई जा रही है। जिसके निर्माता आदित्य नाहर और सुरेश पाल हैं। इन दोनों की मिली भगत के चलते छत्तीसगढ़ सरकार के नाम कर मुंबई से कलाकारों को बुलाया गया जिसमें पुरूष औऱ महिला दोनो शामिल थे। सभी को गुमराह कर कार्य करवाया गया शूटिंग के बाद परिश्रमिक के नाम पर सभी कलाकारों का मानसिक औऱ शारीरिक शोषण किया गया। कलाकार परेशानियों का सामना करते हुए अपने किराए से वापस मुंबई आये। सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर ये जालसाज़ अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। सरकार के मंत्री को सामने रखकर लाखों की ठगी की जा रही है। जिसका पता न विधायक जी को है और न छत्तीसगढ़ सरकार को अपने स्वार्थ के लिए यह लोग सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं ।

E-Paper