12वीं के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते है अपना करियर

आज के समय में हर युवा अपने करियर को लेकर बहुत परेशान है वही 12वीं के बाद भी विद्यार्थी पसंद के कोर्स का चुनाव कर अपने करियर को अच्छी दिशा दे सकते हैं।

विदेशी भाषा में बनाएं करियर:- 
कोई भी विदेशी भाषा करियर को रफ़्तार दे सकती है। इसे सीखने के पश्चात् आप टूर ऑपरेटर, टीचिंग एवं ट्रांसलेटर के तौर पर काम कर सकते हैं। वैश्वीकरण के पश्चात् भारत में कई मल्टीनेशनल कंपनियां आई हैं। इससे विदेशी भाषा के जानकारों की मांग बढ़ी है। ऐसे में कुछ सालों में बड़े आँकड़ो में विद्यार्थियों का रुझान लैंग्वेज कोर्स की तरफ बढ़ा है। दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई स्थानों से इसका कोर्स किया जा सकता है।

खाना बनाने में है दिलचस्पी तो करें होटल मैनेजमेंट:-
जिन्हें खाना बनाने में इंट्रेस्ट है, वे होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। कई कॉलेज इसका कोर्स करा रहे हैं। होटल मैनेजमेंट में शेफ बनने के अतिरिक्त भी कई ऑप्शन हैं। कोर्स के पश्चात् विद्यार्थी बड़े-बड़े होटलों, क्रूज और रेस्त्रां में नियुक्त किए जाते हैं। आप स्वयं का कारोबार भी आरंभ कर सकते हैं।

ट्रेवल एंड टूरिज्म में बेहतर विकल्प:-
विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए ट्रेवल एंड टूरिज्म अच्छा क्षेत्र कहा जाता है। प्रत्येक क्षेत्र बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आते हैं। इस सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस इंडस्ट्री में सरकारी पर्यटन विभाग, इमिग्रेशन एंड कस्टम, ट्रेवल एजेंसी, एयरलाइंस, टूर ऑपरेटर एवं होटल जैसी सेवाएं सम्मिलित हैं। ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री से इंटरनेशनल लेवल के टूर ऑपरेटर तथा प्राइवेट ट्रेवल जुड़े होते हैं। ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में फुल टाइम कोर्सेज के अतिरिक्त शॉर्ट टर्म कोर्स के ऑप्शन भी हैं। इससे संबंधित एक वर्षीय कई शॉर्ट टर्म कोर्स हैं। जैसे एयरलाइन टिकटिंग, एयरलाइन ग्राउंड ऑपरेशन, ग्राउंड सपोर्ट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट आदि।

E-Paper