तहसीलदार सिधौली का नया कारनामा
सीतापुर। तहसीलदार सिधौली का नया कारनामा।गम्भीर मामले में जिस लेखपाल के विरुद्ध IGRS के माध्यम से की गई शिकायत उसी को सौंप दी जांच।
लेखपाल ने अपना और दबंग ग्राम प्रधान पति का बचाओ करते हुए गोल मोल करके लगाई ग़लत रिपोर्ट।
राजा महमूदाबाद की शत्रु सम्पति को ग़ैरकानूनी ढंग से बेचे जाने का मामला।
उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान के दबंग पति के आगे प्रशासन बौना नज़र आरहा है। जहाँ गम्भीर मामले में प्रशासन की घोर लापरवाही से सामने आरही है वहीं ज़िम्मेदार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। IGRS पारदर्शी शिकायत प्रणाली का अधिकारियों द्वारा मखौल उड़ाना सरकार की साख पे सीधा बट्टा है। अब देखना है कि उच्याधिकारी ऐसे कर्मचारी और दबंगों पर क्या कार्यवाही करते हैं?