भाजपाइयों ने जिन्ना की तस्वीर को पब्लिक टॉयलेट में लगाया, कहा – भारत के विलेन जिन्ना की जगह AMU में नहीं, टॉयलेट में ही है

अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रवक्ता के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है। तो वही मंडल प्रवक्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर को रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित पब्लिक टॉयलेट के अंदर टॉयलेट सीट में लगा दीं। इतना ही नहीं, नीचे पड़े टॉयलेट में तस्वीरों को डाल दिया।दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी कहा, रविवार को उसके द्वारा जिन्ना की तस्वीर को शौचालय के अंदर डाला गया है। इसके साथ ही कहा- जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हॉल की बजाए जिन्ना की तस्वीर शौचालय में लगी होनी चाहिए। क्योंकि जिन्ना के द्वारा हिंदुस्तान के टुकड़े किए गए। जिसके चलते जिन्ना एक विलेन हैं। इसीलिए जिन्ना की तस्वीर एएमयू छात्र संघ हॉल की जगह शौचालय में होनी चाहिए। इसके साथ ही मांग है कि जल्द से जल्द एएमयू छात्र संघ हॉल के अंदर से जिन्ना की तस्वीर को हटाएं। अगर एएमयू से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाएगी तो इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन और जिन्ना की तस्वीर को लेकर आक्रोश जारी रहेगा।

 

E-Paper