हरदोई पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध असला फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों राजपाल उर्फ खरगू व राकेश उर्फ रॉका कों किया गिरफ्तार, 3 बनें अधबने असलहा व भारी मात्रा में उपकरण किए बरामद, शातिर आरोपी राजपाल उर्फ खरगू पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में है वांक्षित, हरियावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवरी से गिरफ्तार कर भेजा जेल, शातिर आरोपी दो से तीन हजार में अवैध असलहा बेचने का करते थे कार्य, एसपी अजय कुमार ने खुलासा करने वाली टीम कों 15 हजार का नकद इनाम देकर किया पुरस्कृत.

 

 

 

E-Paper