Birthday Spl: जब ‘लकी चार्म’ बने भुवी, डेब्यू के साथ ही टीम इंडिया ने लगाया था ये ‘छक्का’

भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय तेज गेंदबाजी को नया आयाम दिया है. वह शुरुआती स्पेल में शानदार आगाज करते हैं और डेथ ओवरों में बल्लेबाजों को बांधने में सफल होते हैं. यह मेरठी पेसर आज (5 फरवरी) 28 साल का हो गया. भुवी बचपन की मित्र नूपुर नागर संग शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रहे हैं.

सचिन का विकेट लेकर मचाया था तहलका

भुवनेश्वर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी. वह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट (फर्स्ट क्लास) में सचिन को शून्य पर आउट किया है. रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान (12 जनवरी 2009) उन्होंने सचिन को जीरो पर आउट किया था.

E-Paper