कुछ निशान छोड़े बगैर मरना नहीं चाहते आनंद एल.राय, ‘मनमर्जियां’ के बारे में कही ये बात
फिल्मकार अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘मनमर्जियां’ 21 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्मकार आनंद एल.राय ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से फिल्म रिलीज की घोषणा की. फिल्म की रंगीन तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “‘मैं कुछ निशान छोड़े बगैर मरना नहीं चाहता’. मैं अनुराग कश्यप और ‘मनमर्जियां’ की यात्रा पर उनके शानदार कलाकारों अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और तापसी पन्नू को इसी तरह परिभाषित करता हूं. 21 सितंबर को मिलते हैं.”
फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. उन्होंने भी यही पोस्टर साझा किया. यह पहली बार है, जब आभिषेक, तापसी और विक्की के साथ दिखेंगे.
"I don't want to die without a few scars"!!!! This is how I define @anuragkashyap72 and his brilliant actors on the journey of –#Manmarziyaan @juniorbachchan @vickykaushal09 and @taapsee !!!! On 21stSEP meet the guts. pic.twitter.com/Ih57kr9eJN
— Aanand L Rai (@aanandlrai) July 20, 2018
An ‘insane’ ride is about to begin…… #Manmarziyaan @anuragkashyap72 @aanandlrai @juniorbachchan @taapsee @vickykaushal09 @kanikadhillon @ErosNow @cypplOfficial @FuhSePhantom pic.twitter.com/uMmLg875ff
— taapsee pannu (@taapsee) July 20, 2018
पोस्टर के साथ तापसी ने लिखा, “पागलपन की यात्रा शुरू होने वाली है. ‘मनमर्जियां’.” विक्की ने लिखा, “आखिरकार हमारा शुक्रवार आ गया. ‘मनमर्जियां’ 21 सितंबर को रिलीज होगी.”इससे पहले तापसी ने कहा था कि ‘मनमर्जियां’ फिल्म निर्माता राय और कश्यप की अलग-अलग दुनिया का एक सुंदर मिश्रण है.
T 2750 – #Manmarziyaan .. #AbhishekBachchan .. your Daadi, Teji Kaur Suri pre marriage .. your par Nana Khazan Singh Suri .. your par Naani Amar Kaur Sodhi .. & all related must feel great pride and love for you .. as do I .. 🌹 pic.twitter.com/6IAoOMNkaY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018