वीडियो से हुआ खुलासा, आमिर की फिल्म में ये है कटरीना का किरदार

मुंबई। नए साल की शुरूआत कटरीना कैफ के लिए धमाकेदार रही। ‘फितूर’, ‘बार बार देखो’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद कटरीना कैफ ‘टाइगर जिंदा है’ की भारी सफलता के बाद एक बार फिर गेम में शामिल हो गई। अब कटरीना के पास सभी बड़े प्रोजेक्ट्स है। फिलहाल वह आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में व्यस्त है। इस फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित कटरीना ने रिहर्सल वीडियो शेयर किया है जिससे कि फिल्म में उनके किरदार के बारे में कुछ खुलासा होता है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया है और कुछ वीडियोज कैटरीना के फैन क्लब्स ने सोशल मीडिया पर लीक किए हैं।

इन वीडियोज में कटरीना डांस प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। उनके डांस स्टेप्स किसी वॉरियर की तरह है। उनके एक्सप्रेशन देखकर भी लग रहा है कि वह फाइटर है जो कि दुश्मनों को धराशाई करने लिए तैयार है। इन वीडियो में कटरीना काफी फिट लग रही है।

https://www.instagram.com/p/BeqUyMeA5FK/?utm_source=ig_embed

यहां देखिए वीडियो जिसमें कटरीना ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया है, ‘रिवाइंड ऐंड रिपीट….ठग्स लाइफ…’

 
E-Paper