कोहली-अनुुष्का संग इंग्लैंड की गलियों में चक्कर क्यों लगा रहे हैं शिखर धवन

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 1 अगस्त से होगा. लेकिन इससे पहले एक अभ्यास मैच भी खेला जायेगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस सीरीज से पहले इंग्लैंड में घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वक्त बिता रहे हैं. वहीं शिखर धवन भी अपने परिवार के साथ घूमने का आनंद उठा रहे हैं. इस सिलसिले में कोहली ने एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.कोहली-अनुुष्का संग इंग्लैंड की गलियों में चक्कर क्यों लगा रहे हैं शिखर धवन

दरअसल कोहली ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार को एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी हैं. यह फोटो एक कार के अंदर की है. कोहली-अनुष्का की इस फोटो को 64 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जब कि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

इसी सिलसिले में कोहली-अनुष्का टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन के परिवार से भी मिले. धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें धवन और उनकी पत्नी के अलावा उनके बच्चे भी शामिल हैं. इस फोटो में अनुष्का और कोहली भी हैं. धवन ने इस फोटो के लिए एक फनी कैप्शन भी लिखा है. 

गौरतलब है कि कोहली और अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो इससे पहले भी कई तरह फोटोज़ शेयर कर चुके हैं. हाल ही में लोकेश राहुल ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो कोहली-अनुष्का के साथ ट्रेन में ट्रेवल कर रहे थे.

E-Paper