‘नवाबजादे’ बोले ‘अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए..’
बॉलीवुड में ‘बिड़ू दादा’ के नाम से मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की साल 1994 में आई फिल्म ‘स्टंटमैन’ का गाना ‘अम्मा देख…’ एक बार फिर दर्शकों के बीच जमकर छा रहा हैं, लेकिन इस बार इस गाने में कुछ अलग तड़का लगा हुआ है जिससे गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल फिल्म ‘नवाबजादे’ का एक नया गाना जारी किया गया है जो जैकी श्रॉफ के गाने ‘अम्मा देख…’ का रीमेक हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा हैं.
इस गाने में डांस इंडिया डांस 2′ की विनर शक्ति मोहन ने बहतरीन डांस किया हैं जिनकी काफी तारीफे हो रही हैं. यह गाना मशहूर डांसर्स राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश की फिल्म ‘नवाबजादे’ में लाया गया है. खास बात यह है कि इस गाने में आपको रैपिंग भी सुनाई देगी जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं.
गाने को गुरिंदर सेगल उर्फ सरदारजी और सुकृति काकर ने गाया हैं . बता दें कि इस फिल्म में राघव जुयाल, पुनित पाठक, धर्मेश येलांडे के अलावा ईशा रिखी लीड रोल होंगे. इसके अलावा भी बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी दिखाई देंगी.फिल्म के प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा हैं और इस फिल्म का निर्माण रेमो डिसूजा इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया हैं.
देखें विडियो:-
https://youtu.be/DPtkR7392Oc