चीन ने इस मंसूबे के तहत बॉर्डर के पास तिब्बत में बनाया मानवरहित मौसम केंद्र

बीजिंग। चीन ने अरुणाचल प्रदेश सीमा के निकट तिब्बत में मानवरहित स्वचालित मौसम निगरानी केंद्र की स्थापना की है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक क्षेत्रीय संघर्ष की स्थिति में देश की सेना और विमानों और मिसाइलों के संचालन में मौसम संबंधी मदद के लिए इस स्टेशन की स्थापना की गई है.

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा प्रोजेक्ट

सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के मुताबिक तिब्बत के शाननान परिक्षेत्र अंतर्गत ल्हुंजे के युमई में इस केंद्र की स्थापना की गई है. तिब्बत मौसम ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह केंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से मौसम संबंधी अहम मदद उपलब्ध कराएगा.इसमें कहा गया है कि इसके अलावा वह सीमा के विकास और सैनिकों और नागरिकों में सामंजस्य स्थापित करने में मददगार साबित होगा. नौ घरों और 32 नागरिकों की रिहाइश वाला युमई जनसंख्या के लिहाज से चीन की सबसे छोटी टाउनशिप है.

डोकलाम पर लंबा विवाद

भारत के साथ चीन की अदावत जगजाहिर है. पिछले साल डोकलाम पर दोनों देशों के बीच विवाद लंबा खिंचा था. लंबी बातचीत के बाद ये मामला सुलझ सका था. करीब दो महीने तक दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी थीं और कोई भी झुकने को तैयार नहीं था. चीन की तरफ से भारत को बर्बाद कर देने तक की धमकी आई लेकिन भारत डटा रहा.

लेकिन हाल ही में दोनों देशों के बीच नरमी का वातावरण बना है. पीएम नरेंद्र मोदी पिछले महीने ही चीन की यात्रा पर गए थे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी द्विपक्षीय बातचीत भी हुई थी. इसने दोनों देशों के बीच रिश्तों में कुछ गर्मी पैदा की.

E-Paper