फीफा ने लुटाई बेशुमार दौलत अंतिम स्थान वाली टीम को भी मिले करोड़ों

रूस में फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2018 अपने 21 वें संस्करण में कई उलटफेर और नए-पुराने खिलाड़ियों के बेहतर और बत्तर प्रदर्शन का गवाह बना और अंत में फ़्रांस की क्रोएशिया पर खिताबी जीत के साथ समाप्त हो गया.  फीफा ने इसबार भी टीमों पर दिल खोलकर धन वर्षा की.फीफा ने लुटाई बेशुमार दौलत अंतिम स्थान वाली टीम को भी मिले करोड़ों

फीफा के खजाने से किसे क्या मिला देखिए जरा-

फीफा ने कुल इनामी राशि 400 मिलियन (2700 करोड़ से ज्यादा) रखी 
फीफा वर्ल्ड कप में इस बार फ्रांस ने 4-2 से क्रोएशिया को हराया
टीम को 8 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़) रुपये का पहला इनाम मिला
दिल जीतनेवाली क्रोएशिया  28 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) की मालिक बनी

तीसरे नंबर की जंग में इंग्लैंड को हराने वाली बेल्जियम की टीम को 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपये का 
चौथे नंबर पर रहनेवाली टीम इंग्लैंड को 150 करोड़ रुपये दिए गए 

क्वॉर्टरफाइनल तक का सफर कर चुकी हर टीम को  16 मिलियन यानी 109 करोड़ रुपये मिलेंगे

अंतिम 16 तक पहुंचने के लिए 82 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
ग्रुप स्टेज तक खेलने वाली टीमों को 54 करोड़ रुपये 

E-Paper