शुभम सोती फाउंडेशन के 8 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता 2018 का आयोजन
शुभम सोती फाउंडेशन के 8 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित बौद्ध शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में “इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता 2018” के फाइनल का आयोजन किया गया.
सोमवार को शुभम सोती फाउंडेशन के 8 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित बौद्ध शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में “इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता 2018” के फाइनल का आयोजन किया गया। जिसका विषय था सिर्फ सुरक्षित जीवन सुरक्षित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 5000 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वीओ: प्रतियोगिता में राजधानी के महाराजा अग्रसेन स्कूल, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज, डिफेंस करियर एकेडमी, दयानंद गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल एवं लॉर्ड जीसस इंटर स्कूल जैसे शहर के तमाम नामचीन स्कूलों के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीआईजी ट्रैफिक राजेश मोदक और अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल ने भी बच्चों को पुरस्कार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने वाले कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और यह आम जनता के लिए बहुत जरूरी भी है।
सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूकता लाने वाले इस कार्यक्रम में रेडियो सिटी के RJ मयंक ने बच्चों के साथ एक क्विज प्रतियोगिता के तहत ट्रैफिक नियमों के बारे में कई सवाल पूछे। जिनका बच्चों ने बारी-बारी से जवाब दिया इसके एवज में उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। शुभम सोती फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान का अब राजधानी में असर देखा जाने लगा है, जिससे लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को अब कड़ाई से लोगों के बीच में पालन कराया जा रहा है।