प्रमुखी के चुनाव को लेकर 65 बीडीसी घूमने निकले वापस आते समय रास्ते में एक बीडीसी की मौत

हरदोई—बीडीसी सदस्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, विधायक ने बीडीसी सदस्य की मौत पर जाहिर किया दुख,, शहर कोतवाली के मन्नापुरवा मोहल्ला मैं सीतापुर के बीबीसी की अचानक हुई मौत,, सीतापुर के मझरेहटा गांव का रहने वाला संतोष कुमार बीडीसी की अचानक हुई मौत,, शराब के नशे में था बीडीसी,,

सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला,, जिसके तार हरदोई से जुड़े होने की खबर,, फिलहाल मृतक बीडीसी का शव जिला अस्पताल में के शव ग्रह में रखवा दिया गया है,, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी की पत्नी रामा देवी मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ 65 बीडीसी सदस्यों ने शपथ पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया था,, सूत्रों की माने तो उसके बाद 65 से 70 बीडीसी सदस्य हरिद्वार घूमने निकल गए थे जिनकी आज वहां से वापसी होनी थी परंतु रास्ते में या अपनी घटना हो गई और मौत के बाद यह जानकारी लगी———

E-Paper