बीजेपी विधायक प्रभाष कुमार ने हरदोई में पड़ने वाली ड्रेन मरसा से कोट के आंतरिक सेक्शन की सफाई के कार्यों का नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ..

हरदोई-विधायक प्रभाष कुमार द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना शारदा नहर खंड हरदोई में पड़ने वाली ड्रेन मरसा से कोट के आंतरिक सेक्शन की सफाई के कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया गया।

विधायक ने सहायक अभियंता ब्रम्ह1पाल सिंह, अवर अभियंता अजीत कुमार व प्रवीन बाजपेयी राजकीय ठेकेदार को ड्रेनों की सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत चुनाव के प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष भाजपा राम बहादुर सिंह व मण्डल अध्यक्ष सुनील बाजपेई मौजूद रहे।

E-Paper