फर्जी पुलिस कर्मी गिरफ़्तार
anchor—-हरदोई जिले में फर्जी पुलिस कर्मी बनकर लोगो से ठगी करने वाला और लड़कियों के परिजनों को शादी का झांसा देकर उनके परिजनों से ठगी करने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार –हाल ही में पैतीस हजार की ठगी के मामले में पुलिस को थी इसकी तलाश -भेजा गया जेल –पुलिस विभाग में प्राइवेट नौकरी करता था फालोवर की —पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की जानकारी—

v.o–1—हरदोई जिले में विमलेश कुमार गौतम पुत्र गईलू निवासी नयागांव थाना बेनीगंज फर्जी पुलिस कर्मी बनकर और वर्दी पहनकर लोगो पर रुवाब गाठने और उनसे डरा धमका कर ठगी करने का काम करता चला आ रहा था — कई शिकायते इसके खिलाफ मिल चुकी थी लेकिन ये पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था –आखिर कार पुलिस के रचे चक्रव्यूह में ये फर्जी पुलिस कर्मी फस ही गया —विमलेश नाम का ये युवक कुवारी लड़कियों के परिजनों को खुद को पुलिस कर्मी बताकर उनसे शादी का झांसा देकर भी ठगी करता था और कई लोगो को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी कर चूका था — —जिसकी भी कई शिकायते सम्बंधित थानों पर दर्ज है पुलिस को काफी दिनों से थी इसकी तलाश -थी —दरअसल ये युवक पुलिस विभाग में प्राइवेट फालोवर खाना बनाने का काम करता तय वहीँ इस सख्स ने पुलिस की कार्यशैली की जानकारी ली और स्वम पुलिस की वर्दी बनवाकर बन गया फर्जी पुलिस कर्मी —-28–2–2018 को विमलेश ने कचेहरी में एक व्यक्ति जो अपना खेत बेचकर रजिस्ट्री आफिस से निकला था उसको रोककर उसको खुद को पुलिस कर्मी बताकर उसको मोटर साईकिल पर जबरन बैठाया और जाने के बहाने रास्ते में उससे पैतीस हजार रुपये झीन लिए यही नहीं उसको वहां से जाने के लिए डेढ़ सौ रुपये वापस किये जिससे वो वहां से किराया देकर चला जाय –पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली सिटी में इसकी शिकायत दर्ज कराइ पुलिस ने 137/18 –धारा 392 में मामला दर्ज कर इसकी तलाश शुरू कर दी —-लेकिन तभी एक मामले में थाना सुरसा में वांछित चल रहे इस युवक विमलेश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया –गिरफ़्तार विमलेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी ठगी की घटनाओ का जिक्र भी किया जिसका वीडियो भी पुलिस कर्मियों ने बना लिया —पुलिस ने विमलेश के पास से वर्दी और तीन हजार रुपये भी बरामद किये—-पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने आज इस फर्जी पुलिस कर्मी की करतूतों और ठगी की घटनाओ की विस्तृत जानकारी दी—सुनिए उनकी ही जुबानी—
–बाइट—–विपिन कुमार मिश्रा –पुलिस अधीक्षक हरदोई