जिला अस्पताल में महिला ने की शोहदे की पिटाई, मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने भी किया हाथ साफ

anchor –जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े बड़े दावे और वादे कर रही है वही छेड़छाड़ जैसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं हरदोई जिला महिला अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक  शोहदा एक महिला तीमारदार के साथ अश्लीलता और छेड़खानी करने लगा शोहदे की छेड़खानी से परेशान महिला ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है मौके पर पहुंची पुलिस भी उसकी पिटाई करते हुए उसे कोतवाली ले गई है।जिला अस्पताल में महिला ने की शोहदे की पिटाई, मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने भी किया हाथ साफ

वीओ–शहर के जिला अस्पताल में लगी तमाशबीनों की भीड़ के बीच में एक महिला एक राजू नाम के शोहदे की पिटाई कर रही है इस महिला का राजू पर आरोप है कि उसने उसके साथ अश्लील हरकत की है मौके पर पहुंची 100  डॉयल पुलिस आरोपी को भीड़ के बीच से पिटाई करते हुए गाड़ी में डालकर कोतवाली ले गई ।जहाँ एक तरफ महिला के द्वारा युवक पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया गया है वही सीओ सिटी हिरासत में लिए गए शोहदे पर विधिक कार्यवाही की बात कह रहे है। 

बाइट–पीड़ित महिला  

बाइट–विजय कुमार राणा ( सीओ सिटी )

E-Paper