अस्पताल में आराम कर रहे हैं थाईलैंड में गुफा से निकाले गये बच्चे
चिआंग राइ : थाईलैंड में अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे पानी से भरी गुफा से निकाले गये बच्चों का पहला वीडियो बुधवार को सामने आया. इन बच्चों को एक प्रकार से मौत के मुंह से निकालकर उन्हें स्ट्रेचरों पर ले जाने की तस्वीरें भी पहली बार जारी की गयी हैं. एक अन्य वीडियो में दूर से बच्चों को निहारते हुए आम लोगों को देखा जा सकता है. ये लोग बच्चों को देखकर खुशी से रोते हुए नजर आ रहे हैं.