इस पंजाबी गाने ने यूट्यूब पर मचाई धूम, 11 करोड़ के पार व्यूज..: विडियो
नई दिल्ली: शादियों की रौनक माने जाने वाले पंजाबी गानों में से एक इन दिनों काफी फेमस हो रहा है. ये गाना है ‘ट्रेंडिंग नखरा’. गाया है अमृत मान ने.
इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 11 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को विदेश में शूट किया गया है.
आप भी देखें ये गाना-
https://youtu.be/nqzIQh2D_Es
गौरतलब है कि अमृत मान पंजाब के लोकिप्रया गायक और मॉडल हैं. उनका जन्म 14 अप्रैल 1992 को भटिंडा में हुआ था. गाने के अलावा मान गीत भी लिखते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी लिरिसिस्ट के तौर पर की थी.
वे पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ भी काम कर चुके हें. ट्रेंडिंग नखरा के अलावा अमृत मान कई सुपरहिट गाने जैसे देसी दा ड्रम, मच ते माशूक, सच ते सपना, अख दा निशाना, शिखर और कई अन्य गाने गा चुके हैं.
इससे पहले भी कई पंजाबी गाने वायरल हो चुके हैं. देखें कुछ के वीडियो-