हिना खान ने पोस्ट की अंडरवॉटर बिकिनी फोटो, इस अंदाज में दिखाया बैक, हुईं ट्रोल…
नई दिल्ली: हिना खान आजकल सोशल मीडिया पर खूब फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने वाली हिना एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
दरअसल हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे पूल के अंदर दिख रही हैं. पूल के अंदर बिकिनी में उनकी इस फोटो को कई फैंस पसंद कर रहे थे, पर एक बार फिर ट्रोलर्स एक्टिव हो गए हैं.
फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, NEVER LOOK BACK🌼 #SculptingItUp #BadAssBody #SummerBody #Workouts #FitGirl #Vacay #ThrowBack #ItFeelsGood #HardWork what say @vikky2121
देखें पोस्ट-
https://www.instagram.com/p/BlEUIfhhII6/?utm_source=ig_embed
अब ट्रोलर्स इसे इस्लाम विरोधी बता रहे हैं. देखें कमेंट्स-
हालांकि कई लोग भी हिना के सपोर्ट में उतरे हैं. पर ऐसा पहली बार नही हैं जब हिना खान को ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. रमजान के समय में भी फोटो शेयर करने के लिए उन्हें ट्रोल किया गया था.