IPL 2021: ऑरेंज कैप की रेस में चार इंडियन बल्लेबाज, पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल सबसे आगे

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सत्र में अब तक सात मैच हो चुके हैं और इसके साथ ही खिलाड़ियों के बीच ऑरेज और पर्पल कैप की रेस भी जारी है। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के बाद शिखर धवन ने केएल राहुल को पीछे छोड़कर टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नीतीश राणा से आगे निकलने से चूक गए। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले हर्षल पटेल नंबर एक पर हैं। दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। 

ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है। केवल ग्लेन मैक्सवेल एक मात्र विदेशी बल्लेबाज इस टॉप पांच में हैं। पर्पल कैप की बात करें तो टॉप पांच में तीन विदेशी गेंदबाज हैं। बता दें कि ऑऱेंज कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज को और पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलता है। पूरे टूर्नामेंट में यह रेस जारी रहती है। 

ऑरेज कैप की रेस में शीर्ष पांच बल्लेबाजों पर एक नजर 

1 नीतीश राणा (KKR) – दो मैच की दो पारियों में 137 रन बनाए। छह छक्के और 15 चौकों की मदद से दो अर्धशतक जड़े। 

2 संजू सैमसन (RR)- दो मैचों की दो पारियों में एक शतक की मदद से 123 रन बनाए। अब तक 13 चौका और  सात छक्का लगा चुके हैं। 

3 मनीष पांडे (SRH)- दो मैचों की दो पारियों में 99 रन बनाए। अब तक पांच छक्के और चार चौके लगाए। एक फिफ्टी जड़ चुके हैं।

4 ग्लेन मैक्सवेल (RCB)- दो मैचों की दो पारियों में 98 रन बनाए हैं। एक फिफ्टी जड़ चुके हैं। अब तक आठ चौका और पांच छक्का लगा चुके हैं।

5 शिखर धवन (DC)- दो मैचों में अब तक 94 रन बनाए।  एक फिफ्टी जड़ चुके हैं। अब तक 11 चौका और दो छक्का लगा चुके हैं।

पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पांच गेंदबाजों पर एक नजर 

1 हर्षल पटेल (RCB)- दो मैचों में सात विकेट लिए हैं।  बेस्ट – 27 रन देकर पांच विकेट।

2 आंद्र रसेल (KKR)- दो मैचों में छह विकेट लिए हैं। बेस्ट – 15 रन देकर पांच विकेट।

3 आवेश खान (DC)- दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। बेस्ट- 32 रन देकर तीन विकेट।

4 राशिद खान (SRH)- दो मैचों में चार विकेट लिए हैं। बेस्ट- 18 रन देकर  दो विकेट।

5 क्रिस वेक्स (DC)- दो मैचों में  चार विकेट लिए हैं। बेस्ट- 18 रन देकर  दो विकेट।

E-Paper