जापान में बाढ़ के चलते 122 लोगों की मौत

जापान में रिकॉर्ड बारिश के बाद आई विनाशकारी बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है जबकि 27 लापता हैं. दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि पांच जुलाई से शुरू हुई बारिश रुक गई है और देश में बारिश के लिए लागू की गई आपातकाल चेतावनी हटा ली गई है.

पुलिस, दमकल और सेना प्रभावित इलाकों पर सफाई कर रही है और उन लोगों का पता लगा रही है जो लापता हैं. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आपदा मोचन बल के साथ बैठक में कहा,”हम स्थानीय सरकार के साथ समन्वय कर आपदा पीड़ितों के बीच जरूरी सामानों को वितरित करने के लिए काम करेंगे.” बारिश और बाढ़ में हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए.

करीब 17,000 घरों की बिजली गुल हो गई है और कई इलाकों में फोन लाइन भी डाउन हैं. भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं, भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे इमारतें नष्ट हो गईं और पानी के तेज बहाव में कारें बह गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए 20 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है.

E-Paper