लुधियाना में शराब व हेरोइन की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुधियाना, लुधियाना में शराब व हेरोइन की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना लाडोवाल की पुलिस ने शराब तस्करी करने के आरोप में गांव रजापुर निवासी महिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 9 अप्रैल को उनकी पुलिस टीम हांबड़ा रोड के समीप मौजूद थी। जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित शराब की तस्करी करता है

पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की और सामने से बाइक पर आ रहे आरोपित को तलाशी के लिए रोका। उसने बाइक पर दूध वाली प्लास्टिक की कैनिया रखी हुई थी। जिसमें से पुलिस को 30 बोतल नाजायज शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में थाना टिब्बा रोड की पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित का नाम करमसर कॉलोनी निवासी सनी कुमार है

पुलिस के अनुसार उनकी पुलिस टीम गोपाल नगर चौक टिब्बा रोड मौजूद थी। जहां आरोपित एक बाइक पर आता दिखाई दिया। जब शक के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पहले ड्राइवरी करता था। लॉकडाउन के कारण उसका काम बंद हो गया था। घर का खर्चा चलाने के लिए वह तस्करी करने लगा पुलिस ने बताया कि वह हेरोइन कहां से लाया था इसका पता किया जा रहा है।

E-Paper