दुधवा टाइगर रिजर्व मे फिर हुई एक और टाइगर की मौत, सुबह की घटना को देर शाम तक छिपाए बैठे रहे अधिकारी
दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर रेंज की सुल्तानपुर बीट में मृत पाया गया बाघ।
👉दिन की घटना आखिर शाम होने तक मीडिया से क्यों छुपाई गई
👉मीडिया तक खबर पहुंचने के बाद आखिरकार रात्रि में उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रेस नोट द्वारा मृत बाघ की घटना की की गई पुष्टि ।सभी अंग सुरक्षित बताए।

👉बाघ की मृत्यु कैसे हुई अभी भी नहीं हटाया गया इससे संसय का पर्दा प्रेस नोट में अस्वाभाविक गर्दन फूली होने की की गई पुष्टि जो शिकार किए जाने की ओर कर रही ईशारा
👉माह नवम्बर में भी शिकारियों के फंदे में फंस चूका है बाघ वह अब तक जिंदा है या मृत नहीं दी गई आज तक इसकी जानकारी
👉गले में फंदा फंसे बाघ की वजह से लगभग ढाई महीने बंद रहा था किशनपुर पर्यटन और जांच बचाव हेतु प्रदेश स्तरीय कई अधिकारी डाले रहे थे कई महीने तक किशनपुर में डेरा
👉अभी हाल ही में दुधवा टाइगर रिजर्व की बेलरायां रेंज में भी हो चुका है शिकार व तस्करी का प्रयास
👉लगातार घटनाओं से दुधवा नेशनल पार्क में शिकारियों के सक्रिय होने की हो रही पुष्टि
👉दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारी दुधवा को बचाने में पूरी तरह से फेल