बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर की गाड़ी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे कोऑर्डिनेटर

एंकर –अलीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के एटा कोऑर्डिनेटर व अलीगढ़ BSP के महापौर मोहम्मद फुरकान के करीबी सरोज आलम की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग कर दी, जैसे-तैसे जान बचाकर फिरोज आलम थाना सिविल लाइन पहुंचे, जहां हमलावरों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी गई है।
वीओ –अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के सर सैयद नगर मेडिकल रोड निवासी फिरोज आलम अपने घर से शमशाद मार्केट के लिए सफारी गाड़ी से निकले, इस दौरान रास्ते में शमशाद मार्केट से पहले पल्सर बाइक पर दो अज्ञात हमलावर आए और उन्हें रुकने का इशारा किया। जब तक फिरोज कुछ समझ पाते उससे पहले हमलावरों ने हथियार निकाल कर उनकी गाड़ी पर फायर कर दिया। शुक्र रहा ऊपर वाले का कि गोली गाड़ी के पिछले हिस्से के शीशे को तोड़ते हुए छत में जा लगी, इस दौरान आलम अपने आप को बचाते हुए वहां से गाड़ी दौड़ाते हुए थाना सिविल लाइन पहुंचे । जहां आलम के द्वारा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई । जिसमें बताया गया कि कुछ वांटेड अपराधियों द्वारा उनसे आए दिन चौथ मांगी जाती है नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं आज उन लोगों के द्वारा ही उनके ऊपर हमला कराया गया है
बाइट –फिरोज आलम (कोऑर्डिनेटर बसपा)
E-Paper