
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड दूसरे T20 मुकाबले का माहौल सेट हो चुका है. ये एक अहम मुकाबला है. इस मुकाबले को न तो विराट हाथ से फिसलने देंगे और न ही धोनी चाहेंगे कि इसमें टीम इंडिया की हार हो. दरअसल, इसकी वजह है उनका बर्थडे. अगर भारतीय टीम कार्डिफ का मैदान मारती है तो धोनी के बर्थडे का जश्न दोगुना क्या चौगुना होना तय है. कार्डिफ का मुकाबला आज यानी 6 जुलाई की शाम खेला जाना है जबकि धोनी का बर्थडे ठीक अगले दिन 7 जुलाई को है. मतलब ये कि इधर मैच में जीत के साथ सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा होगा और उधर रात के 12 बजते ही धोनी के 37वें बर्थडे का हंगामा शुरू होगा.
अनुष्का के हाथ में पार्टी की कमान
खबर के मुताबिक कार्डिफ में धोनी की बर्थडे पार्टी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. धोनी के बर्थडे की तैयारियों की कमान मैदान के अंदर विराट के हाथों में होगी, यानी उन्हें हर हाल में जीत का जोर लगाना होगा, जबकि मैदान के बाहर अनुष्का शर्मा के हाथ में. बता दें कि अनुष्का दो दिन पहले ही कार्डिफ पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
@AnushkaSharma & @imVkohli reaching Cardiff with the team today 💙🎥 #Virushka pic.twitter.com/hI3qHwC5c8
— Anushka Sharma News (@AnushkaNews) July 4, 2018
विराट के हाथ में जीत की कमान
वहीं मैदान के अंदर जीत की कहानी लिखने को विराट भी कमर कस चुके हैं और नेट्स पर घंटो पसीना बहा रहे हैं.
धोनी के लिए सीरीज जीतेंगे विराट
एक कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी ने भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया है. विराट के करियर को सजाने और संवारने में भी उनका लीड रोल रहा है. इन सारी बातों का इल्म मौजूदा कप्तान को बखूबी है. लिहाजा, अब जब मौका भी है और दस्तूर भी तो विराट बर्थडे गिफ्ट के जरिए धोनी की उस कसक को मिटाना चाहेंगे, जिसके दर्द उन्हें अपनी कप्तानी के दौरान इंग्लैंड में झेलने पड़े थे.
https://twitter.com/TeamVirat/status/1014924074559008768
बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 3 T20 मुकाबले खेले थे, लेकिन तीनों में उसे मुंह की खानी पड़ी थी. अब जबकि टीम इंडिया विराट की कप्तानी में T20 सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है और धोनी भी उसका हिस्सा हैं, तो ऐसे में T20 सीरीज जीतने से बेहतर तोहफा कुछ भी नहीं हो सकता है. विराट ये जानते हैं इसीलिए उनकी कोशिश अपने खिलाड़ी भैया धोनी के लिए कार्डिफ में सीरीज सील करने की होगी.