तीन तलाक पर कानून की पैरोकारी करना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी

फीरोजाबाद। तीन तलाक पर कानून की पैरोकारी करना मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में कट्टरपंथियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। परिजनों ने दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उनके आवास पर फोर्स तैनात कर दिया गया है।

मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के मुहल्ला राजपूताना का है। यहां के रहने वाले गुलजार अंसारी नरेंद्र मोदी विचार मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष हैं। कल गुलजार अंसारी कुछ मुस्लिम महिलाओं को लेकर डीएम नेहा शर्मा से मिलने गए थे। महिलाओं ने तीन तलाक को लेकर कानून बनवाने की मांग से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा था।

इसके बाद गुलजार को फोन पर धमकी दी जाने लगीं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे समाज के 100 से अधिक लोग उनके घर पर जा धमके और गालीगलौज करने लगे। उनका परिवार दहशत में आ गया, दरवाजे बंद कर अंदर छिप गए। बाहर खड़े लोग दरवाजा पीट रहे थे। मौके पर पुलिस पहुंची तो वे फरार हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद का कहना है धमकी का मामला सामने आया है। सुरक्षा के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। 
E-Paper