अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सीतापुर के नेहरू सभागार में मेगा इवेंट अनंता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सीतापुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सीतापुर के नेहरू सभागार में मेगा इवेंट अनंता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक बिसवां श्री महेंद्र सिंह यादव जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात हिंदू कन्या महाविद्यालय सीतापुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व परिवार परामर्श केंद्र सिधौली आदि महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्य्रकम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं ने अपने जीवन में आगे बढ़ने में किए गए प्रयासों के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी को पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों को करने एवं जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की सीख दी। परिवार परामर्श केन्द्र सिधौली की श्रीमती वीना खुराना ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि जहां चाह होती हैं वहां राह भी मिल जाती है। उद्यमी सुश्री दीक्षा अस्थाना ने भी अपनी सफलता की कहानी साझा की। सहायक लीड बैंक मैनेजर सीतापुर श्रीमती प्रीती पाण्डे ने बालिकाओं को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम अपने शिक्षा, ज्ञान एवं कौशल से स्वयं को इतना सशक्त कर लें कि भविष्य में हमें किसी पर आश्रित न होना पड़े। पुलिस विभाग में तैनात मधु यादव ने पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान में किये गए कार्यों को विस्तार से बताया एवं स्वयं के जीवन संघर्ष तथा प्रयासों के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी लगन एवं प्रतिबद्धता से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। इसलिए सभी को अपने लक्ष्य के प्रति पूरी लगन एवं प्रतिबद्धता रखकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार से सहयोग दिए जाने का भी आश्वासन भी दिया। मा0 विधायक बिसवां ने सभी को अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतवर्ष की गौरवशाली परम्परा में नारी का सम्मान सर्वाधिक रहा है। उन्होंने को प्रेरित किया कि बेटे और बेटी में कोई भी भेदभाव न करें।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी जान्हवी मोहन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वर्तिका, डी. सी. डी. एफ. चेयरमैन श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राकेश पांडे, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मोनिका लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका सुषमा कर्णवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार, हिंदू कन्या पाठशाला/महाविद्यालय से प्राचार्या व छात्राएं, आर्य कन्या इंटर कॉलेज से प्राचार्या व छात्राएं, शिक्षा विभाग की विभिन्न विद्यालयों से शिक्षिकाएं, स्वयं सहायता समूह शहरी/ग्रामीण से महिलाएं, उद्योग विभाग से उद्यमी महिलाएं, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से मुख्य सेविकाऐं, पुलिस विभाग से प्रभारी एंटी रोमियो श्रीमती मधु यादव, महिला उप निरीक्षक व महिला आरक्षी, किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति से महिला सदस्य, महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता, शेल्टर मैनेजर, परामर्शदाता, केस वर्कर व स्टाफ नर्स आदि अतिथि उपस्थित रहे।

E-Paper