लुधियाना के टैगोर नगर में घर के बाहर खड़े स्कूटर की डिग्गी तोड़ डेढ़ लाख उड़ाए, पुलिस ने घटना स्थल का लिया जायजा

टैगाेर नगर इलाके में घर के बाहर खड़े स्कूटर की डिग्गी तोड़ चोरों ने दिनदहाड़े उसमें पड़ी डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के 17 दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एसएचओ राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि उक्त केस टैगोर नगर निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया।

अपने बयान में राजेश ने बताया कि उसकी कबाड़ी की दुकान है। 17 फरवरी की दोपहर 1.15 बजे उसने अपनी एक्टिवा होंडा अपने घर के बाहर गेट के पास खड़ा किया था। कुछ समय बाद बाहर आकर चेक किया तो उसकी डिग्गी खुली पड़ी थी और उसमें पड़ी नकदी चोरी हो चुकी थी। एसएचओ ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद जब जांच की गई तो उसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी नहीं मिली। जिसके चलते केस दर्ज करने में देरी हो गई। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस इन वारदाताें काे राेकने में विफल साबित हाे रही है।

E-Paper