फेसबुक पर कौन करता है आपकी आईडी चेक, इस आसान ट्रिक से लगाएं पता

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय है। मौजूदा वक्त में इस प्लेटफॉर्म का उपयोग सबसे ज्यादा किया जा रहा है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस-किस ने देखा है? अगर आप यह जानना चाहते हैं, तो हम आपको यहां एक खास ट्रिक बताएंगे, जिसके जरिए आप यह पता लगा सकेंगे कि आपकी प्रोफाइल को किस-किस ने देखा है। आइए जानते हैं…

ऐसे चेक करें किस-किस ने देखी है आपकी फेसबुक प्रोफाइल

  • आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस-किस ने देखा है, तो सबसे पहले फेसबुक को कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन करें
  • फेसबुक पेज ओपन होने के बाद माउस से राइट क्लिक करें
  • इसके बाद आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • नए पेज ओपन होने के बाद CTRL+F कमांड दें
  • कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको BUDDY_ID एंटर करके सर्च करना होगा
  • आपको BUDDY_ID के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी, उसे कॉपी करें
  • इतना करने के बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें। यहां उस यूजर की आईडी ओपन हो जाएगी, जिसने आपकी प्रोफाइल चेक की होगी

फेसबुक ने नए साल की शुरुआत में हटाया यह बटन

आपको बता दें कि फेसबुक ने नए साल की शुरुआत में पब्लिक पेज पर से लाइक बटन को हटा दिया था। कंपनी का मानना है कि लाइक बटन हटाने से पब्लिक फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बढ़ेंगे। नए अपडेट के बाद यूजर्स को फेसबुक पेज पर केवल फॉलो का बटन दिखाई देगा, हालांकि यूजर्स पहले की तरफ किसी भी पोस्ट को लाइक कर सकेंगे। वहीं, कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए इस अपडेट की जानकारी साझा की है।

पिछले साल लॉन्च हुआ यह फीचर

फेसबुक ने पिछले साल अपने यूजर्स के लिए ऐप लॉक जैसा फीचर लॉन्च किया था। यह नया फीचर Messenger के प्राइवेट मैसेज को सिक्योर करेगा। मतलब अब हर कोई आपके Messenger के प्राइवेट मैसेज नहीं पढ़ सकेगा। App Lock प्राइवेट मैसेज में सिक्योरिटी की एक अतिरिक्ट लेयर को जोड़ने का काम करेगा। Facebook का App lock मौजूदा वक्त में प्राइवेसी सेटिंग सेक्शन में मौजूद है, जिसे यूजर सेटिंग में बदलाव करके उपयोग में ला सकते हैं। यह यूजर के प्राइवेसी सेटिंग जैसे फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए Messenger ऐप को अनलॉक करने की इजाजत देता है।

E-Paper