बिहार में बैंक की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, नवादा में स्‍टेट बैंक से चार लाख रुपये झपट कर हुए फरार

वारिसलीगंज स्थित स्‍टेट बैंक (SBI) की शाखा से बुधवार को गैस एजेंसी के स्‍टाफ से चार लाख रुपये भरा बैग झपट कर उचक्‍के चंपत हो गए। घटना के तुरंत बाद एक्‍शन में आए बैंक प्रशासन ने सभी गेट बंद कर बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों की जांच की।

लेकिन रुपये लेने वाला उचक्‍का चंपत हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। बताया जाता है कि इंडेन गैस एजेंसी का कर्मी रुपये जमा करने के लिए बैंक गया था। करीब चार लाख रुपये बैग में रखे थे। इसी दौरान उचक्‍का बैग लेकर फरार हो गया।

E-Paper